खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक रिटायर्ड फौजी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि मैं जल्लाद बनने के लिए तैयार हूं। जल्लाद बनने के लिए मैं सरकार से पैसे भी नहीं लूंगा बल्कि सरकारी खजाने में खुद से पांच लाख रुपए जमा कराऊंगा। रिटायर्ड फौजी ने कहा- मैं निर्भया रेप कांड के चारों आरोपियों को फांसी की सजा देने के लिए तैयार हूं।
देश में जल्लाद नहीं:-
रिटायर्ड फौजी प्रदीप सिंह ठाकुर ओंकारेश्वर के रहने वाले हैं। प्रदीप सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेटर लिखते हुए कहा कि- मुझे जानकारी मिली है कि इस देश में जल्लादों की कमी है इस कारण मैं जल्लाद बनने के लिए तैयार हूं। प्रदीप सिंह ठाकुर भारतीय सेना से रिटायर्ट हैं और इस समय समाज सेवा के कार्य में लगे हैं। प्रदीप सिंह ठाकुर ने वकीलों से चर्चा के बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को लेटर लिखकर निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी देने के लिए जल्लाद बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं 5 लाख रुपए सरकारी खजाने में जमा कराऊंगा जिस कारण से पीड़ित परिवार को मदद मिल सके।
देश में जल्लाद की कमी:-
प्रदीप सिंह ठाकुर ने कहा- मैंने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि इस देश में फांसी देने के लिए कोई जल्लाद नहीं है और मैं बलात्कारियों को फांसी की सजा देना चाहता हूं।
तिहाड़ में बंद हैं निर्भया के आरोपी:-
दिल्ली में निर्भया के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को अदालत ने फांसी की सजा दी है। फिलहाल चारों आरोपी जेल में बंद हैं लेकिन देश में जल्लाद नहीं होने के कारण आरोपियों को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जा रहा है। तिहार जेल प्रशासन के अनुसार देश में निर्भया कांड के चारों आरोपी जेल में बंद हैं और जल्लाद नहीं होने के कारण किसी भी आरोपी को फांसी नहीं हो पा रही है। निर्भया से 16 दिसंबर, 2012 की रात सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जबकि एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी वहीं, एक आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसे छोड़ दिया गया था।