Breaking

Wednesday, December 11, 2019

Airtel ने लॉन्च की नई सर्विस, फ्री में कर सकेंगे कॉलिंग, ऐसे करें सेटिंग

टेक डेस्क। नए टैरिफ प्लान लागू करने के बाद एयरटेल इंडिया ने अपनी वाई-फाई सर्विस लॉन्च की है। एयरटेल ने अपनी इस नई सेवा को Airtel Wi-Fi Calling नाम दिया है। एयरटेल की इस वाई-फाई कॉलिंग की खास बात यह है कि यूजर्स फ्री में इंटरनेट के जरिए लोगों से फोन पर बात कर सकेंगे। आइए सेटिंग करने का तरीका जानते हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि कौन-कौन से फोन में वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट करती है....
क्या है वाई-फाई कॉलिंग:-
वाई-फाई कॉलिंग को वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई भी कहा जाता है। WiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं।
क्या आपका फोन वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करता है:-
आपमें से कई लोग होंगे जिनके पास पुराना फोन होगा। ऐसे में हो सकता है कि आपके फोन में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा ना हो। यदि आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है तो आपके पास एक मैसेज भी आया होगा। यदि आपके पास कोई मैसेज नहीं आया है तो आपको बता दें कि एयरटेल की वाई-फाई कॉलिंग फिलहाल वनप्लस, शाओमी, एपल और सैमसंग के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है। बता दें कि Airtel की वाई-फाई कॉलिंग सेवा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में ही उपलब्ध है। इसके अलावा यह वाई-फाई फिलहाल एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड के साथ ही मिल रही है। जल्द ही किसी भी वाई-फाई और हॉटस्पॉट के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
कौन-कौन से फोन में है वाई-फाई कॉलिंग का सपोर्ट:-
सैमसंग फोन की बात करें तो गैलेक्सी जे6, सैमसंग ऑन 6, सैमसंग गैलेक्सी एम30एस और गैलेक्सी ए10एस में फिलहाल वाई-फाई कॉलिंग का सपोर्ट मिल रहा है, वहीं शाओमी के पोको एफ1, रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो में और वनप्लस के वनप्लस 7, वनप्लस 7 प्रो, वनप्लस 7टी, वनप्लस 7टी प्रो में Airtel Wi-Fi Calling का सपोर्ट मिल रहा है। वहीं एपल के आईफोन 6एस के बाद के सभी आईफोन में इसका सपोर्ट मिल रहा है। 
WiFi कॉलिंग के लिए ऐसे करें सेटिंग:-
WiFi कॉलिंग तभी कर पाएंगे जब आपका स्मार्टफोन WiFi कॉलिंग को सपोर्ट करने वाला होगा। फोन की सेटिंग्स में नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर आप इसे चेक कर सकते हैं। यदि आपके फोन के नेटवर्क सेटिंग में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिख रहा है तो उसे ऑन करके आप WiFi कॉलिंग कर सकते हैं। अपने फोन में इस लिंक पर क्लिक करके भी आप वाई-फाई कॉलिंग के लिए सेटिंग्स कर सकते हैं। airtel.in/wifi-calling