बैंगलुरु: प्याज के बढ़ते हुए दामों ने जनता को परेशान किया हुआ है लेकिन कर्नाटक के एक किसान को प्याज ने महीने भर में ही करोड़पति बना दिया है. मामला चित्रदुर्ग जिले का है जहां के रहने वाले मल्लिकार्जुन इन दिनों काफी खुश हैं.
42 साल के इस किसान ने प्याज के बीज लोन लेकर बोए थे. उन्होंने कहा कि ऐसा करके मैंने बहुत बड़ा रिस्क लिया था. मैं बहुत बड़ी परेशानी में पड़ जाता अगर मौसम साथ ना देता या फिर दाम गिर जाते.
उन्होंने कहा कि फिलहाल तो प्याज मेरे और मेरे परिवार के लिए खुशहाली का सबब बनी हुई है. उनकी जमीन पर करीब 240 टन प्याज की पैदावार हुई है जिसे उन्होंने 200 रुपये किलो के हिसाब से बेचा. इस हिसाब से इन्होंने 15 लाख की लागत में करीब साढ़े चार करोड़ का मुनाफा कमाकर करोड़पति बन गए।
मल्लिकार्जुन ने 15 लाख रुपये लगाए थे और उन्हें 5 से 10 लाख के फायदे की उम्मीद थी लेकिन उनका तो जैकपॉट लग गया है. उनके पास 10 एकड़ जमीन थी और उन्होंने अतिरिक्त 10 एकड़ जमीन किराए पर ली थी.
उन्होंने बताया कि उन्होंने 50 मजदूरों को काम पर रखा था. 2004 से मल्लिकार्जुन प्याज उगा रहे हैं और पिछले साल उन्हें 5 लाख का मुनाफा हुआ था. इस बार उन्हें और उनके परिवार को प्याज की देखभाल और सुरक्षा के लिए पहरेदारी तक करनी पड़ी थी.