Breaking

Wednesday, December 25, 2019

प्रशिक्षु IPS अधिकारी पर बलात्कार का मामला दर्ज, हैदराबाद में चल रही ट्रेनिंग

जोधपुर (राजस्थान)। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के प्रशिक्षु अधिकारी पर उसकी कथित मंगेतर ने दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया है। वारदात किराए के मकान में पिछले साल अप्रैल की बताई गई है, तब आरोपित का चयन आइपीएस के लिए नहीं हुआ था। वर्तमान में यह प्रशिक्षु आइपीएस हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहा है। जोधपुर के देवनगर थाने में इस मामले में एफआइआर दर्ज हुई है।
पिछले साल सिविल सेवा परीक्षा की कर रहा था तैयारी:-
जानकारी के अनुसार मामला पिछले साल का है, तब आरोपित सुनील विश्नोई जोधपुर के पाल रोड क्षेत्र में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि 24 साल की युवती की तरफ से लिखवाई रिपोर्ट के मुताबिक उसकी सुनील के साथ स्वजातीय होने से सगाई हो चुकी थी। आरोपित उसे जोधपुर में अपने किराए के मकान में ले गया और शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद उसका चयन आइपीएस के लिए हो गया।
आइपीएस में चयन के बाद सगाई तोड़ने की बात:-
जोधपुर पश्चिम के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उमेश कुमार ओझा ने बताया कि पीड़िता ने दावा किया है कि आइपीएस में चयन के बाद आरोपित ने एसएमएस कर सगाई तोड़ने की बात कही। आरोपित मूलरूप से बीकानेर का निवासी बताया गया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया है। पुलिस जांच कर रही है।