मुम्बई। सलमान खान अपनी फिल्में ईद पर रिलीज करते हैं तो आमिर को क्रिसमस पसंद है। उधर शाहरुख ने दिवाली अपने नाम कर रखी है और अक्षय सदाबहार हैं। तमाम हिंदी फिल्म दर्शक भी त्योहारों, खास मौकों और राष्ट्रीय अवकाशों पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों पर नजरें जमाए रहते हैं। इस साल भी ये यात्रा दिलचस्प होने वाली। अमर उजाला विशेष में आपको बताते हैं इस साल की उन फिल्मों के बारे में जिनकी शूटिंग पूरी होने से पहले ही उनकी रिलीज की तारीख तय कर दी गई। आइए आपको बताते हैं साल 2020 में खास मौकों पर रिलीज हो रही इन फिल्मों के बारे में ताकि आपका भी फिल्मी कैलेंडर पूरी तरह पहले से तैयार रहे।
गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी
फिल्में: स्ट्रीट डांसर 3 डी और पंगा
साल का सबसे पहला राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस है। इससे दो दिन पहले यानी 24 जनवरी को साल की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी होंगी। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' का मुकाबला होगा कंगना रनौत और जस्सी गिल की फिल्म 'पंगा' से। ये दोनों ही बहुप्रतीक्षित फ़िल्में हैं।
वैलेंटाइंस डे, 14 फरवरी
फिल्म: लव आज कल 2
प्रेमियों के सप्ताह को और ज्यादा रोमांटिक करने के लिए फिल्म निर्माता युवा कलाकारों के रोमांस को इस तारीख के आस-पास पर्दे पर उतारने के जुगाड़ में रहते हैं। इस वैलेंटाइन्स डे पर आपको सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी प्रेम क्रीड़ा करती हुई नजर आएगी फिल्म 'लव आज कल 2' में नजर आएंगे, जिसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है। साथ ही अंशुमान झा और जरीन खान की प्रेम कहानी 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' और भावेश कुमार की फिल्म 'हवाएं' भी इस दिन रिलीज होने की कतार में है।
होली, 10 मार्च
फिल्में: बागी 3 , गुंजन सक्सेना और छलांग
होली ऐसा त्योहार है जिसमें लोग बन ठनकर कहीं घूमने फिरने और मौज करने नहीं जाते क्योंकि हर तरफ रंग और गुलाल जो उड़ता है। होली पर इस बार बॉक्स ऑफिस रंगीन करने की जिम्मेदारी तीन फिल्मों पर है। होली से चार दिन पहले रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की बागी 3, इस फिल्म को वीकेंड के बाद छुट्टियों का मुनाफा होगा। होली के तीन दिन बाद रिलीज होंगी जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' और राजकुमार राव और नुशरत भरूचा की 'छलांग'।
ईद, 24 मई
फिल्में: लक्ष्मी बॉम्ब और राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई
बॉक्स ऑफिस पर साल का सबसे बड़ा मुकाबला ईद पर देखने को मिलेगा। इस साल ईद सिर्फ सिनेमा के सुल्तान ही नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन के रुस्तम भी मनाएंगे। इस दिन अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब टकराएगी सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई से।
बकरीद, 31 जुलाई
फिल्में: भूल भुलैया 2 और शमशेरा
फिल्म संजू के बाद रणबीर कपूर की नई फिल्म होगी शमशेरा। कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के साथ ही रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होगी। कार्तिक फिल्म में अक्षय कुमार की भूल भुलैया की तरह एक मनोवैज्ञानिक की तरह ही नजर आएंगे जबकि फिल्म शमशेरा 18वीं सदी में डकैतों के एक गिरोह की अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे।
स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त
फिल्में: अटैक, हंगामा 2 और भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया
दो देशभक्ति वाली फिल्मों अटैक और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया के साथ इस साल आजादी की सालगिरह पर कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 का भी विकल्प दर्शकों को मिलेगा। ये तीनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज होंगी, अगले दिन शनिवार को सार्वजनिक अवकाश और उसके अगले दिन रविवार होगा। इसी फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम अभिनेता और निर्माता दोनों का किरदार निभाएंगे। भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन, संजय दत्त और राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, हंगामा 2 में परेश रावल और शिल्पा शेट्टी एक अलग ही झोल करते दिखेंगे।
गांधी जयंती, 2 अक्टूबर
फिल्में: रैम्बो, तूफान, सत्यमेव जयते 2, और सरदार ऊधम सिंह
इस गांधी जयंती पर रिलीज हो रही चारों फिल्में बड़ी हैं। फिल्म रैम्बो में टाइगर श्रॉफ हैं, तूफान में फरहान अख्तर हैं, सत्यमेव जयते की सीक्वेल में जॉन अब्राहम और सरदार ऊधम सिंह की बायोपिक में दिखेंगे विकी कौशल। सभी अलग शैली की फिल्में हैं और सभी नायकों का अपना अलग अलग दर्शक वर्ग भी है।
दीपावली, 14 नवंबर
फिल्म: पृथ्वीराज
इस साल दीवाली पर शाहरुख नहीं आएंगे तो उनकी कमी को पूरा करने के लिए यशराज फिल्म्स ने दांव चला है खिलाड़ी अक्षय कुमार पर। यह फिल्म बहादुर राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के कौशल को पर्दे पर उकेरेगी। उनके किरदार को अक्षय कुमार जीवंत करेंगे। और, इसी फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में पदार्पण करेंगी विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर। फिल्म के निर्देशक हैं मोहल्ला अस्सी, पिंजर जैसी फिल्में बनाने वाले चंद्र प्रकाश द्विवेदी।
क्रिसमस, 25 दिसंबर
फिल्में: बच्चन पांडे और लाल सिंह चड्ढा
साल 2020 में ईद पर सलमान खान से ट्वेंटी 20 खेल रहे अक्षय कुमार का अगला मैच क्रिसमस पर आमिर खान के साथ होगा। अक्षय की बच्चन पांडे एक तमिल फिल्म वीरम का रीमेक बताई जा रही है तो आमिर की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। दोनों की फिल्मों के फर्स्ट लुक ने दर्शकों में इन फिल्मों को लेकर उत्सुकता जगाई है। साल की ये दोनों आखिरी फिल्में भी होंगी।