भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में नशे का कारोबार (Narcotic trade) तेजी से फलफूल रहा है, जिसके चलते बड़ी संख्या में नौजवान ड्रग्स (Drugs) के आदि होते जा रहे हैं. हुक्का बार, डिस्को और पब में ड्रग्स की तस्करी लंबे समय से हो रही है. भोपाल पुलिस नशे के इस अवैध गोरखधंधे को लेकर अभियान भी चला रही है जिसमें मादक पदार्थों के तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस सादी वर्दी में ऐसे इलाकों में गश्त कर रही है.
पुलिस की स्पेशल टीम की कार्रवाई:-
शाहजहांनाबाद इलाके में एक टीम गठित कर बाग मुन्शी हुसैन खां और शाहजहांनाबाद के अन्य इलाकों में चरस तस्करों की तलाशी के लिए पुलिस कर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. इसी अभियान के तहत आरोपी यासीन खांन को शाहजहांनाबाद इलाके से अवैध रूप से मादक पदार्थ (चरस) बेचते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है.
तस्करों के कब्जे से 85 किलो गांजा बरामद:-
एक अन्य कार्रवाई में भोपाल की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने कार्रवाई करते हुए 3 गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने तस्करों के कब्जे से 85 किलोग्राम वजनी गांजा भी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान विदिशा निवासी राजू मीणा, भोपाल गांधी नगर का रहने वाला दीपक नायक उर्फ काका और बैरागढ़ निवासी रमेश पाल के रूप में की गई है.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई:-
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी के दौरान आरोपियों को एक मारुति सूजुकी कार से गिरफ्तार किया गया है. वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में रखा 85 किलो गांजा भी बरामद किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.