Breaking

Friday, January 24, 2020

जानिए उस खतरनाक वायरस के बारे में जो चीन से फैलकर लोगों को बना रहा अपना निशाना

चीन में एक नया वायरस लोगों को अपना शिकार बना रहा है. मेडिकल साइंस में इंसान इससे पहले कभी ऐसे वायरस से शिकार नहीं बना है. जानिए इंसानों के लिए कितना खतरनाक है ये करॉनवायरस..?
करॉनवायरस के चलते इंसान को बुखार, खांसी, सांसों का उखड़ना, सांस लेने में समस्या आदि होती हैं. अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि वो कैसे फैला है..? करॉनवायरस दरअसल वायरसों का एक विस्तृत समूह है. अभी तक मेडिकल साइंस में सिर्फ 6 करॉनवायरस के बारे में पता लगाया जा सका है. इस वायरस को nCoV के नाम से भी जाना जाता है. इससे पहले कभी कोई इंसान इस वायरस का शिकार नहीं बना है.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चीन में स्थित वुहान क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं. वो किसी जलीय जीव या वाइल्ड लाइफ मार्केट से ये वायरस इंसानों तक पहुंचा है. चीन के वुहान में सिर्फ 198 से ज्यादा केस इस वायरस से संबंधित सामने आए हैं. चीन के अलावा दक्षिण कोरिया और थाईलैंड में भी इस वायरस के कुछ केस सामने आए हैं. दुनिया में कई ऐसे वायरस हुए हैं, जो क्रॉस स्पीशीज़ ट्रांसमिशन के चलते फैले हैं. इनमें खतरनाक HIV, बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू जैसे बड़े नाम हैं.