Breaking

Sunday, January 12, 2020

दिव्यांग बुजुर्ग ने कबाड़ से बनाई ई-बाइक, देखकर आनंद महिंद्रा बोले- साथ काम करेंगे

नई दिल्ली। कबाड़ से ई-बाइक बनाने वाले सूरत के दिव्यांग बुजुर्ग विष्णु पटेल की काबिलियत देखकर जाने-माने उद्यमी आनंद महिंद्रा ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है। दरअसल, विष्णु के काम का एक वीडियो महिंद्रा को टैग किया गया था।शनिवार को महिंद्रा ने ट्वीट किया, विष्णु की कहानी से मैं प्रभावित हूं। उनसे संपर्क करूंगा और देखूंगा कि क्या उनकी वर्कशॉप को आगे बढ़ाने में निवेश कर सकते हैं। महिंद्रा ने लिखा कि विष्णु व्यक्तिगत तौर पर एक करोड़ रुपया लगाकर काम कर रहे हैं। देश में बहुत सारे प्रतिभाशाली और इनोवेटिव लोग हैं जिन्हें पहचान मिलने का इंतजार है।दरअसल, नीलेश पटेल ने महिंद्रा को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि विष्णु एक वर्ष की उम्र से दिव्यांग हैं। वह सुन नहीं सकते, लेकिन बेहद दक्ष हैं।इस 1.41 मिनट के वीडियो में बताया गया है कि विष्णु अब तक कबाड़ सेसात बाइक बना चुके हैं। इनमें दोपहिया और तीन-पहिया वाहन शामिल हैं, जिनमें रिवर्स गीयर भी है।बता दें कि इससे पहले आनंद महिंद्रा ने 94 साल की एक महिला का वीडियो साझा करते हुए उन्हें एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर बताया था। चंडीगढ़ की रहने वाली 94 साल की हरभजन कौर नाम की महिला का एक वीडियो डॉक्टर मधु टेकचंदानी नामक एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए साझा किया था।बता दें कि हरभजन कौर अपने घर से ही व्यवसायिक तौर पर बेसन की बर्फी बनाने का काम करती हैं। हरभजन ने अपनी बेटी से कहा था कि वह खुद से पैसे कमाना चाहती हैं और 4 साल पहले इस काम की शुरुआत की थी।