छतरपुर/भोपाल। रेत कारोबारी चरण सिंह यादव के एक साथ कई आडियाे वायरल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें यादव की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से लेनदेन के संबंध में बातचीत है। हम इन ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते। कहा जा रहा है कि रेत कारोबार पर प्रशासन की सख्ती के कारण ये दबाव बनाने के लिए ये ऑडियो वायरल किए गए हैं। हालांकि चरण सिंह ने इसे साजिश बताते हुए कहा है कि ऑडियो रिकार्डिंग उसने वायरल नहीं की है। बल्कि किसी ने उसका मोबाइल हैक करके वायरल की हैं।
ऑडियो...आरआई से कलेक्टर तक को रिश्वत की बात:-
एक आडियाे में चरण सिंह अारअाई सूर्यमणि मांझी से कहता है कि उसका कर्मचारी एसडीएम के लिए 1 लाख रुपए और 50 हजार रुपए मांझी के लिए पहुंचा देगा। अन्य अाॅडियाे में आरआई से ही बात करते हुए चरण सिंह यादव कलेक्टर तक काे अपने हाथ से रिश्वत पहुंचाने का दावा करता है अारअाई सूर्यमणि मांझी का कहना है कि रिकाॅर्डिंग में माैजूद अावाज उनकी नहीं है। एक अन्य ऑडियो चरण सिंह यादव अाैर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के बीच बातचीत का भी है। इसमें वह उप्र की सीमा में रखी उसकी मशीनाें काे छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा पकड़े जाने की शिकायत करते हुए वाहन छुड़वाने का अनुराेध कर रहा है।
इनका कहना है:-
मैंने ऑडियो नहीं सुना है, पर जाे बता रहे हैं उस ऑडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
-मोहित बुंदस, कलेक्टर छतरपुर-
मेरा इस आडियो से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक राजनैतिक साजिश है।
-आलोक चतुर्वेदी, विधायक-