इंदौर. लिंग परिवर्तन सर्जरी (Sex Change Operation) कराकर युवक से युवती बनने के बाद अवसाद (Depression) के शिकार 26 वर्षीय शख्स ने यहां कथित तौर पर खुदकुशी (Suicide) कर ली. पुलिस के उप निरीक्षक सुरेश बुनकर ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान पलक (26) के रूप में हुई है. उसने शनिवार रात चंदन नगर क्षेत्र में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मंदिर में की थी बॉयफ्रेंड से शादी:-
उन्होंने बताया कि पलक पिछले आठ साल से अपने एक पुरुष साथी के संग रह रही थी. पलक की लिंग परिवर्तन सर्जरी के बाद इस जोड़े ने कुछ समय पहले एक मंदिर में शादी भी कर ली थी. हालांकि बुनकर ने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन मामले की शुरुआती जांच से पता चला है कि लिंग परिवर्तन ऑपरेशन के बाद से पलक को शारीरिक समस्याएं हो रही थीं.
काफी दिनों से था अवसाद से पीड़ित:-
उन्होंने बताया, 'इलाज और सुधारात्मक सर्जरी के बावजूद शारीरिक समस्याओं का निदान नहीं होने से पलक पिछले कई दिन से अवसाद में चल रही थी. पहली नजर में यही लगता है कि उसने अवसाद से तंग आकर जान देने का कदम उठाया'.
दर्ज नही हुई FIR:-
उप निरीक्षक ने बताया कि पलक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय भेजा गया है. मामले में हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. लेकिन 26 वर्षीय शख्स की मौत के हालात की सभी कोणों से विस्तृत जांच की जा रही है.