भोपाल/ सीएम के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। माफियाओं पर हो रहे कार्रवाई पर बीजेपी का मानना है कि हमारे समर्थकों को सरकार टारगेट कर रही है। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। बीजेपी के आरोपों पर सीएम कमलनाथ ने एक कार्यक्रम में उस पर सफाई दी है। उन्होंने साफ किया है कि मैं किसी को टारगेट नहीं कर रहा हूं।
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं पर कार्रवाई मेरे ही आदेश पर हो रही है। मैं सिर्फ माफियाओं पर कार्रवाई कर रहा हूं। किसी को टारगेट नहीं कर रहा हूं। वह माफिया किसी भी पार्टी से क्यों नहीं जुड़ा हुआ हो, उस पर कार्रवाई होगी। सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर माफिया मेरी पार्टी से भी जुड़ा रहेगा तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। सभी को चिह्नीत कर कार्रवाई की जा रही है।
माफियाओं पर होगी कार्रवाई:-
सीएम ने कहा कि माफिया का मतलब ब्लैकमेलर होता है। जो लोगों को ब्लैकमेल करे, उनसे वसूली करे। जैसे मध्यप्रदेश में मिलावटी दवाइयों का और ड्रग के माफिया है। ये लोग समाज का नुकसान करते हैं। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वैसे लोगों पर कार्रवाई करें जिनमें माफिया कम्पोनेंट हो। जैसे किसी व्यक्ति ने लोगों से फ्लैट लेने के पैसे ले लिए और उन्हें फ्लैट नहीं दे रहा है। फ्लैट खरीदने वाले लोग उनके डर से कहीं शिकायत लेकर नहीं जा रहे हैं, वैसे लोगों पर कार्रवाई करनी है।