Breaking

Saturday, January 4, 2020

'IAS' ने 4 MLA के करीबियों से लिए 18 लाख, फोन पर एक बात सुन सभी ने उसके अकाउंट में डाले लाखों रुपये

मंदसौर/ हैलो...मैं IAS सौरभ शुक्ला बोल रहा हूं। आपके विधानसभा क्षेत्र में रेलवे लाइन की मिट्टी भरई का बड़ा कार्य होना है। विधायक के करीबियों को फोन कर यहीं बात IAS सौरभ शुक्ल बोलता था। ट्रू कॉलर पर उसका नाम आईएएस ऑफिसर मिनिस्ट्री लिखा आता था तो सामने वाला यकीन भी कर लेता था। IAS की बातों पर यकीन कर विधायकों के करीबी ठेकेदार फंस जाते थे। बातचीत के आधार पर ही ये लोग लाखों रुपये उसके खाते में डाल देते थे।
मंदसौर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा है, जिसमें एक कथित आईएएस अधिकारी भी है। जो इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह आईएएस अधिकारी बनकर विधायकों के करीबी ठेकेदारों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। इसके शिकार मध्यप्रदेश और राजस्थान तीन विधायकों के करीबी हुए हैं। जिनसे इसने एक महीने के अंदर अठारह लाख रुपये लिए हैं।
पुलिस ने किया पर्दाफाश:-
एक ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी करने वाली अंतरराज्जीय गैंग का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के बिहार निवासी मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राजस्थान के तीन विधायकों के करीबी ठेकेदार से लाखों रुपये ठग लिए। इसके साथ ही मंदसौर के भी एक ठेकेदार से लाखों रुपये ठगे हैं।