भोपाल/ लोन के रिकवरी एजेंट से परेशान होकर न्यू मार्केट के एक कपड़ा व्यापारी ने खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो बनाया है। जिसके जरिए उसने अपना दर्द बयां किया है। साथ ही अपने बच्चों के नाम एक इमोशनल अपील भी की है। फायनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंट उसे दो महीने से लगातार जलील कर रहे थे। उसने करीब छह फायनेंस कंपनियों से 35 लाख रुपये का लोन ले रखा था।
जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन हेमंत कुशवाह, परिवार के साथ सुखसागर कॉलोनी, नीलबड़ में रहते थे। उनकी न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान है। साथ में मां सावित्री देवी, पत्नी सरिता और दो बेटे धीरज और निखिल रहते हैं। इसी कॉलोनी में उनका छोटा भाई जितेंद्र भी परिवार के साथ रहता है। जितेंद्र ने ही बताया कि बड़े भईया ने वाट्सऐप पर मुझे एक वीडियो भेजा है। जिसमें उन्होंने सुसाइड करने की वजह बताई है।
भईया के घर पहुंचे:-
मृतक व्यापारी के भाई ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद मैं तत्काल उनके घर पहुंचा, तो पता चला कि वह बेटे धीरज को दसवीं की परीक्षा के लिए छोड़ने गए थे। मैंने उनके नंबर पर कॉल किया, तो किसी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाया। उसने बताया कि क्रीसेंट पार्क सीहोर के पास उन्होंने जहर खा लिया है। इसके बाद घर से भाभी को लेकर हमलोग तत्काल वहां पहुंचे। उसके बाद उन्हें लेकर भोपाल आए और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई।
फायनेंस कंपनियों की वजह से खुदकुशी कर रहा हूं:-
सुसाइड करने से पहले बिजनेसमैन ने जो वीडियो बनाया है। उसमें उसने कहा है कि मैं हेमंत सिंह कुशवाहा...आज लोन वाले और रिकवरी वालों की वजह से, फायनेंस कंपनियों की वजह से, आज मैं खुदकुशी कर रहा हूं। इन लोगों ने मुझे और मेरी पत्नी को बहुत परेशान कर दिया है, जिसकी वजह से मुझे आज ये कदम उठाना पड़ रहा है।
बेटे मुझे माफ कर देना:-
मृतक ने अपने बेटे से बहुत ही इमोशनल अपील की है। उसने कहा कि धीरज मेरे बेटे मुझे माफ कर देना, मैं तुम्हें एक्जाम सेंटर में छोड़कर चला आया हूं। मुझे माफ कर देना मेरे बच्चे...निखिल मुझे माफ कर देना...मम्मी मुझे माफ कर देना...सरिता मुझे माफ कर देना...मेरे इंश्योरेंस का पैसा है, 75 लाख का...वो तुम्हें मिल जाएगा। चिंता मत करना, सब ठीक हो जाएगा। जितेंद्र मेरे भाई मुझे माफ कर देना। मम्मी का ख्याल रखना। भाभी का ख्याल रखना, बच्चों का ख्याल रखना। कीर्ति मुझे माफ करना...सबका ख्याल रखना।
मेरा आशीर्वाद हमेशा तुमलोगों के साथ रहेगा:-
अन्नु बेटे, जुम्मी बेटे, अच्छे से रहना...मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम लोगों के साथ रहेगा। मुझे माफ कर देना मेरे बच्चों...इन लोन वालों और रिकवरी वालों की वजह से मजबूर हो गया हूं मेरे बच्चों। उसके बाद हेमंत ने जहर खा लिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
