Breaking

Wednesday, February 12, 2020

रिश्वत लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित दो को लोकायुक्त ने पकड़ा, पेंट उतरवाकर जप्त किये रिश्वत के 20 हजार रुपए

शाजापुर। प्रदेश में सरकार किसी की भी हो लेकिन बिना लेन-देन के काम नही होता चाहे किसी के पास रिश्वत की व्यवस्था हो या न हो लेकिन बिना दिए काम नही होगा आमजन की मजबूरी यह सरकारें नही समझती। ऐसा ही रिश्वतखोरी का मामला शाजापुर से सामने आया है। यहां चार महीने का वेतन निकलने के एवज में 20 हजार की रिस्वत मांगी जा रही थी।
जानकारी के अनुसार सीएमएचओ कार्यालय की छत पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल जैन और प्रभारी लेखा अधिकारी और आपरेटर नवीन अग्रवाल को लोकायुक्त ने पकड़ा है। दोनों कार्यालय में नियुक्त जिला सूचना शिक्षा संचार सलाहकार लालसिंह परमार से चार माह का वेतन का भुगतान कराने के नाम पर इन्होंने रुपये लिए थे। लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया कि आईईसी लालसिंह परमार को चार माह का वेतन नहीं मिला था। वेतन का भुगतान कराने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत जैन और अग्रवाल ने मांगी थी। इसकी शिकायत लाल सिंह ने लोकायुक्त में की थी। जिसपर से परमार को रुपए पर केमिकल लगाकर भेजा गया। जैन और अग्रवाल परमार को छत पर ले गए और वहां रिश्वत के 20 हजार ले लिए जैसे ही इन्होंने पैसे लिए तत्काल लोकायुक्त टीम वहां पहुच गयी और जैन व अग्रवाल को पकड़ लिया। लोकायुक्त ने दोनों की पेंट उतरवाई। और फिर पेंट में रखे केमिकल वाले रुपए जब्त किए।