नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर हुए मतदान को लेकर सुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) आगे चल रही है तो दूसरे नंबर पर भाजपा है। बता दें कि चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल में AAP की ही सरकार बनती दिखाई गई थी। शुरुआत में डाक मतों की गिनती की जाएगी। इसके बाद EVM के जरिए डाले गए वोटों की गिनती होगी।
आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल आगे।
कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली पीछे चल रहे हैं।
AAP दफ्तर के लिए रवाना हुए अरविंद केजरीवाल।
पहले राउंड में मनीष सिसोदिया 150 वोट से आगे।
कुल सीटें: 70\70 पार्टी आगे पीछे:-
AAP- 54
BJP- 16
कांग्रेस- 00
बता दें कि दिल्ली में मतदान खत्म होने के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार शाम को घोषणा की कि विधानसभा चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 के आंकड़े से पांच फीसदी कम है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने कहा था कि 61.46 फीसदी मतदान हुआ जिसमें संशोधन भी संभव है।