उत्तराखंड में तैनात आइएएस पर एक महिला ने पहली पत्नी के बारे न बताकर दूसरी शादी करने और अब रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए देहरादून पुलिस को जांच कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
उप्र के बिजनौर जिले की रहने वाली एक महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी शिकायत में आरोप लगाया था कि वर्ष 2012 में उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद उसके एक परिचित ने मध्यस्थता कर 19 अगस्त 2012 को आइएएस से उसकी शादी करा दी। इसके बाद उनका एक बेटा भी हुआ।
महिला का आरोप है कि शादी के बाद आइएएस उसे न तो पैतृक घर ले गए और न ही सरकारी आवास पर ही आसरा दिया। बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा हैं। पीड़िता ने शिकायत में यह भी बताया कि उसने मामले की सीएम पोर्टल से लेकर प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड पुलिस को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिए।