Breaking

Saturday, February 1, 2020

भारत सरकार बना रही Whatsapp जैसी अपनी ऐप, जानिए कैसे करेगी काम

मल्टीमीडिया डेस्क। पिछले साल WhatsApp में हैकर्स और वायरस अटैक की खबरें आई थीं उसके बाद इसके जैसी अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स बाजार में नजर आने लगी थीं। हालांकि, इन सभी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अलावा भारत सरकार अपनी खुद की मैसेजिंग ऐप लाने की तैयारी में नजर आ रही है। खबर है कि सरकार WhatsApp, Telegram जैसी मैसेजिंग ऐप की टेस्टिंग कर रही है। इस App को GIMs यानी गवर्नमेंट इंस्टैंट मैसेजिंग सिस्टम नाम दिया गया है।
इसकी टेस्टिंग फिलहाल ओडिशा में हो रही है और ट्रायल के तौर पर GIMs का इस्तेमाल सबसे पहले भारतीय नौसेना करेगी। सरकार इस ऐप को देश की सुरक्षा के लिहाज से टेस्ट कर रही है जिसे नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर केरल ने डिजाइन किया है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक GIMs ऐप का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी और सरकारी संस्थाएं आधिकारिक कंम्यूनिकेशन के लिए करेंगी। फिलहाल 17 सरकारी संस्थाएं मसलन विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सीबीआई, नेवी और रेलवे इसकी बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं और 6 हजार से ज्यादा लोग इसे यूज कर रहे हैं। अब तक इस ऐप में 20 लाख से ज्यादा मैसेज जनरेट हो चुके हैं। अगर यह ऐप तैयार होकर औपचारिक रूप से सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के उपयोग के लिए लागू हो जाती है तो ऐसे में WhatsApp का उपयोग सरकारी और सिक्रेट कम्यूनिकेशन के लिए बंद हो जाएगा।
दरअसल फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी विदेशी एप के साथ बढ़ रहे सिक्योरिटी कारणों को लेकर इस एप को लॉन्च करने का फैसला लिया गया है। GIMs एप भी एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड होगा, हालांकि यह सिर्फ निजी चैटिंग के लिए होगा, ना कि ग्रुप के लिए।
इस ऐप के लिए पिछले साल सितंबर की शुरुआत में iOS वर्जन जारी किया गया था जो कि iOS 11 और उससे ऊपर के वर्जन के लिए था। वहीं एंड्रॉयड वर्जन पर भी काम चल रहा है।