भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी दिनों से उठापटक मची हुई है। इसी बीच कांग्रेस के बागी विधायक बेंगलुरू से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। कांग्रेस की बागी विधायक इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे नेता हैं और हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है. आगे उन्होंने कहा कि हम हमेशा उनके साथ रहेंगे भले ही हमें कुएं में कूदना पड़े।
बागी विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ ने कभी भी हमको 15 मिनट नहीं सुना। जबकि उनको खुद ही हमने विकास कार्यों के बारे में पूछना चाहिए।
राज्यपाल ने कमलनाथ सरकार को आज फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। हालांकि कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस के पास बहुमत है इसलिए वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं, बीजेपी चाहे तो अविश्वास प्रस्ताव ले आए। इस बीच बागी विधायकों ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कमलनाथ पर अनदेखी का आरोप लगाया।