Breaking

Saturday, March 14, 2020

डॉक्टर को 'थप्पड़' मारना पड़ा भारी, मिली रोंगटे खड़े कर देने वाली बेरहम मौत, चाकू से किये 40 वार

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई. बड़े की बेरहम तरीके से डॉक्टर को चाकुओं से गोद दिया है. डॉक्टर मां दुर्गा नाम का क्लीनिक चलाते थे. आरोपियों ने डॉक्टर पर 30 से 40 वार किए. जानलेवा हमले में घायल डॉक्टर जीवन जलक्षत्री को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल, हत्या के इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस  ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भाठागांव जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह दिनदहाड़े हत्या की वारदात से लोगों में जबरदस्त नाराजगी है. साथ ही डॉक्टर के भाजपा (BJP) से जुड़े होने के कारण मामला पॉलिटिकल भी हो गया था.
बेरहमी से हत्या:-
होली में हुए रंजिश का बदला लेने के लिए रायपुर के भाठागांव इलाके में एक डॉक्टर की चाकुओं से गोदकर 4 युवकों ने हत्या कर दी. हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश और डॉक्टर द्वारा की गई छेड़छाड़ को बताया जा रहा है. दरअसल, रायपुर के भाठागांव इलाके में मां दुर्गा नाम से डॉक्टर जीवन जलक्षत्री क्लिनिक चलाते थे. गुरुवार की देर शाम 4 युवक दीपक विश्वकर्मा, अरुण ध्रुव, संजय ध्रुव और योगेश यादव पहुंचे और डॉक्टर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
डॉक्टर के शरीर पर चाकू से कम से कम 30 से 40 वार किए गए थे. हमले में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था. आस-पास के लोगों ने जब देखा तो डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टर के शरीर पर चाकू से कम से कम 30 से 40 वार किए गए थे.
तो इस वजह से की हत्या:-
आरोपियों के चेहरे पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए थे. इसके आधार पर लोगों ने आरोपियों को पकड़ा और जमकर धुनाई भी कर दी थी. मारपीट में एक युवक को ज्यादा चोट आई है. फिलहाल उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हत्या के इस मामले में एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि आरोपियों ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी पाटन इलाके से शराब पीकर आए थे और उसके बाद डॉक्टर के क्लीनिक में पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पाटन इलाके से शराब पीकर आए थे और उसके बाद डॉक्टर के क्लीनिक में पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया. जितने वीभत्स तरीके से हत्या की गई है उससे लगता है कि रंजिश गंहरी थी. दरअसल पिछले साल होली के दिन ही डाक्टर ने इन आरोपियों में से एक युवक को तमाचा मार दिया था. वहीं उनके एक दोस्त की पत्नी के साथ छेड़खानी की थी. इस वजह से आरोपियों ने हत्या की पूरी प्लानिंग की.