Breaking

Monday, March 23, 2020

ऐसे आपके शरीर में घुसता है कोरोना वायरस, आप जानते हैं क्या, कितने प्रकार के है कोरोना वायरस

भोपाल. कोरोना वायरस इस वक्त दुनिया के 3.32 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। 14,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अभी तक 415 लोग संक्रमित हैं और 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
कितने तरह के है कोरोना वायरस:-
बताया जा रहा है कि दुनिया में 6 तरह के कोरोना वायरस मौजूद है, जो इंसानी शरीर पर हमला कर चुके हैं। इनमें से 4 सामान्य हैं जबकि दो सार्स और मर्स को अउटब्रेक किया था। आइये जानते हैं कि कोरोना वायरस हमारे शरीर में कैसे प्रवेश करता है।
हमारे शरीर में कैसे प्रवेश करता है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस हमारे शरीर में नाक, मुंह, कान या आंख जरिए घुसता है। इसके बाद यह शरीर की कोशिकाओं तक जाता है। इसके बाद कोरोना वायरस का जीनोम हमारे शरीर की कोशिकाओं में एक नेगेटिव वायरल प्रोटिन बनाना शुरू करता है ताकि वह शरीर के अंदन नया कोरोना वायरस उतपन्न कर सके।
इसके बाद आने लगता है बुखार:-
ऐसे हालात में हमारे शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली वायरस से लड़ाई करता है। तब बुखार आता है। जब स्थिति गंभी हो जाती है तब हमारा इम्यून सिस्टम हमारे फेफड़ों की कोशिकाओं पर हमला करता है। ऐसा होने से कफ बनने लगता है, जिस कारण सांस लेने में परेशानी होने लगती है।