मेरठ। (यूपी) क्या आपने कभी ऐसी कल्पना की है कि, देह व्यापार में किसी स्कूल के छात्र, छात्राऐं व टीचर शामिल हों। और तो और, अपराध रोकने की जिम्मेदारी लेने वाली पुलिस के लोग भी इसमें शामिल हों। यही नहीं इस अपराध को चलाने के लिए एक पूरा होटल ही किराए पर लिया गया हो। लेकिन यह सच है। ऐसा सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने ही उजागर किया है। जानकारी मिली है कि, यहां लालकुर्ती थाना क्षेत्र के करनाल रोड पर बेगमपुल स्थित होटल ऑसम में जब कई थानों की पुलिस ने रविवार को होटल पर छापा मारा तो 20 से भी ज्यादा कमरों में 2 दर्जन जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले।
इन सभी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने वालों में पीएसी का एक सिपाही और प्राइमरी स्कूल का शिक्षक ही नहीं, कई छात्र-छात्राएं भी हैं। कमरों से भारी मात्रा में यूज्ड कंडोम, बीयर, शराब, सिगरेट व गंदे फोटो आदि आपत्तिजनक वस्तुएं और हजारों रुपए भी बरामद होने की खबर है। बताया गया है कि, मेरठ कैंट के सीओ संजीव देशवाल के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस, सदर बाजार और लालकुर्ती थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से बेगमपुल नाला पटरी स्थित होटल पर छापेमारी की। 20 से ज्यादा कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। छापा लगते ही हालांकि अफरातफरी और भगदड़ मच गई। पकड़ मे आरोपियों की संख्या को देखते हुए बंदी वाहन बुलाना पड़ा, तब सभी को एएचटीयू थाने पहुंचाया जा सका।
इस बीच होटल मालिक उमेश गर्ग मौके से फरार होने में सफल रहा लेकिन होटल के एकाउंटेंट सहित कुछ कर्मचारी पकड़ लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यहां एक से डेढ़ हजार रुपये में कमरा किराए पर दिया जाता था। रिसेप्शन पर कुछ युवक-युवतियों की आईडी मिली हैं, जबकि कुछ को बिना आईडी के ही कमरा दे दिया जाता था। आश्चर्यजनक जानकारी यह पता चल है कि इस होटल में यह धंधा कई साल से चल रहा था। पूरे होटल में केवल यह काम होता है, फिर भी पुलिस को पहली बार खबर लगी।