छत्तीसगढ़। अब तक आपने पुलिस वालों को मुजरिमों को पकड़ते देखा होगा,खतरों से खेलते सुना होगा,लेकिन पुलिस ने आज दो प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े की दर्द भरी कहानी सुन थाने में ही दोनों की शादी करवाई और दोनों परिवारों को समझा-बुझा कर मना लिया,थाने में ही प्रेमी व प्रेमिका एक दूसरे को माला पहना कर एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई तो पुलिसकर्मीयो ने भी नव दंपती को आशीर्वाद दिया,दुल्हे ने दुल्हन के माथे पर सिंदूर की रश्म थाने में ही पूरी की, जिसके गवाह पुलिसकर्मी ही बने,
प्रेम में मोबाइल की भूमिका अहम:-
मिली जानकारी के मुताबिक लालपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अनिल साहू की रामगढ़ निवासी संतोषी साहू से तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे लड़की पक्ष के लोग शादी से इनकार कर रहे थे परिवार से तंग आकर दोनों थाना पहुँचे जहाँ दोनों के परिजनों को बुलवाकर समझाईस देने के बाद विधि विधान से मुंगेली सिटी कोतवाली में शादी किया गया लड़की के पिता शादी से इन्कार करने लगे और लड़के से मारपीट भी किया गया,लड़का लड़की के द्वारा मामले की जानकारी थाने में देने पर पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और थाने में ही शादी होने से प्रेमी जोड़े जीवन साथी बन गए। इस दौरान थाना प्रभारी आशीष अरोरा,राजकुमारी यादव,प्रतापपुर सरपंच वकार अली,रामगढ़ सरपंच प्रतिनिधि नेतराम साहू आदि पुलिसकर्मियों के उपस्थित में शादी सम्पन्न हुई।