ग्वालियर। बैंगलुरू के रिसोर्ट में कांग्रेस के मंत्री और विधायक रुके हुए हैं। इनमें बदनावर विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी शामिल हैं। शुक्रवार को दत्तीगांव सहित सभी विधायकों व मंत्रियों ने एक सुर में अपनी बात न्यूज चैनलों को दिए बयान में कही यह कहकर स्थिति स्पष्ट कर दी है कि सभी 22 विधायक व मंत्री हर परिस्थिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही रहेंगे। उन्होंने विपदा में साथ दिया है। हम सब विधायक महाराज के साथ थे और रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब सरकार का बदलना तय है। दत्तीगांव के साथ ही अन्य विधायकों के खुले बयान से यह साफ हो गया है कि अब किसी भी स्थिति में विधायकों का कांग्रेस में लौटना मुश्किल है और कांग्रेस सरकार का बचना भी।
सभी विधायक हमारे संपर्क में:-
मप्र के कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सारे विधायक संपर्क में हैं। सिंधिया का नाम लिए बिना कहा कि जो किसी और के प्रभाव में है वह फ्लोर टेस्ट में हमारा साथ देंगे और हम फ्लोर टेस्ट पास करेंगे। इस दौरान विजयपुर के पूर्व विधायक व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं। सिंधिया के समर्थन के सवाल पर कहा कि जब तक सिंधिया कांग्रेस में थे तब तक उनके प्रति पूरी आस्था थी। सिंधिया को भाजपा में जाने पर शुभकामनाएं, लेकिन मैं कांग्रेस में ही रहूंगा।