Breaking

Monday, March 23, 2020

MP के पांच जिले 'लॉक', सर्दी-जुकाम है तो इस नंबर पर करें कॉल, फ्री में घर आयेगी दवाएं

भोपाल. मध्य प्रदेश में राजधानी समेत 5 जिलों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। राजधानी भोपाल को अगले 72 घंटे के लिए लॉकडाउन किया गया है। इधर, राज्य लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लोगों की मदद के लिए एक नंबर जारी किया है। अगर किसी को सर्दी-जुकाम है तो '104' नंबर पर कॉल कर के मेडिकल हेल्प ले सकते हैं और फ्री में दवा मंगा सकते हैं।
24 घंटे काम करेगा कॉल सेंटर:-
बताया जा रहा है कि आम लोगों की मदद करने के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर काम करेगा। इसके अलावे सोशल मीडिया के माध्यम ले लोगों को चिकित्सकीय मदद भी मुहैया कराया जाएगा। अगर किसी को दवाई की आवश्यकता होगी तो फ्री में घर तक पहुंचाया भी जाएगा।
मध्य प्रदेश के पांच जिले लॉकडाउन:-
बता दें कि कोरोना वायरस के कारन मध्य प्रदेश के 5 जिले लॉकडाउन हो गए हैं। जबलपुर, डिंडोरी, ग्वालियर, भोपाल और गुना को लॉकडाउन कर दिया गया है। प्रशासन की कोशिश है कि इस दौरान किसी का भी चिकित्सा सुविधा प्रभावित ना हो और उन्हें घर बैठे चिकित्सकीय मदद मुहैया कराया जा सके।