Breaking

Thursday, March 12, 2020

जयपुर के रिसॉर्ट में रुके MP कांग्रेस के विधायकों में से एक विधायक की तबीयत बिगड़ी

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में रुके मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक की तबीयत अचानक खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि शुगर लेवल कम होने से इस विधायक को घबराहट की शिकायत हुई है. इस रिसॉर्ट में डॉक्टर के मौजूद होने की जानकारी मिल रही है. खबर के अनुसार, रिसॉर्ट प्रबंधन बीमार विधायक का नाम नहीं बता रहा है. विधायक को बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा सकता है. इसके लिए वहां एंबुलेंस भी मौजूद है. ताकि जल्द उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सके. बता दें, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई विधायक जयपुर के रिसॉर्ट में रुके हुए हैं.
बता दें, मध्य प्रदेश में लगातार राजनीतिक उठापटक चल रही है. इस बीच वहां के कांग्रेस विधायकों को भोपाल से जयपुर लाए जाने की जानकारी मिली थी. सूचना है कि कांग्रेस के 92 विधायकों को जयपुर लाया गया है. यहां पहुंचे सारे कांग्रेसी विधायकों को जयपुर के रिसॉर्ट में ठहराया गया है. इन विधायकों को जयपुर लाने और लग्जरी बसों के जरिए रिसॉर्ट तक पहुंचाने और ठहराने की व्यवस्था में राजस्थान कांग्रेस के नेता और आला अफसर जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के इन विधायकों की जयपुर की दो रिसॉर्ट में रुकने का इंतजाम किया गया है.