Breaking

Tuesday, March 31, 2020

PM मोदी की अपील पर MP के इस छोटे से गांव ने खुद को इस तरह किया Lockdown

श्योपुर. कोरोना वायरस (corona virus) से बचाव के लिए देश में जारी लॉक डाउन (lock down) का पालन श्योपुर ज़िले की एक ग्राम पंचायत अपने तरीके से कर रही है. गांव की चारों ओर से नाकेबंदी कर दी गयी है और जगह-जगह लिख दिया गया है लॉक डाउन. गांव वाले पीएम के आदेश का शत-प्रतिशत पालन कर रहे हैं ताकि अपने गांव और देश-प्रदेश को कोरोना से बचा सकें.
श्योपुर की ददूनी ग्राम पंचायत कोरोना से बचाव के प्रति पूरी तरह गंभीर है. पीएम ने देशवासियों से लॉकडाउन की अपील की और इस पंचायत के लोगों ने तत्काल पीएम की बात मान ली. गांव वालों ने न सिर्फ खुद को घर में लॉक कर लिया है बल्कि बल्कि पूरी पंचायत को ही लॉक डाउन कर दिया है. गांव को चारों तरफ से घेर दिया है. रास्तों पर झाइयां और पानी के टैंकर रखवा कर उन पर लिखवा दिया है रिश्तेदार और अन्य लोगों का पंचायत में आना मना है.
बाहर आना-जाना मना है:-
गांव वाले इस महामारी न सिर्फ खुद का और अपने परिवार का बचाव कर रहे हैं बल्कि वह अपनी पंचायत के सभी रास्तो को बंद करके पूरी पंचायत को इस महामारी से बचाने में जुट गए हैं.पीएम की इस अपील पर कि घर से बाहर ना निकलें, पंचायत के लोग पूरी तरह से उनके साथ आ खड़े हैं.गांव में अब जहां भी देखो वहां रास्तों में कांटेदार झाड़ियां और पानी के टैंकर नज़र आ रहे हैं. पंचायत ने आने-जाने के सारे रास्ते बंद करवा दिए हैं. साथ ही जगह-जगह पेंट करवाकर लिखवा दिया है कि कोरोना के बचाव के लिए बाहरी यात्री और रिश्तेदारों का पंचायत में आना-जाना मना है.