नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की देश में संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में संक्रमित लोगों के शामिल होने के बाद से कोरोना प्रभावित लोगों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को देश के अलग-अलग इलाकों में जमातियों और उनके संपर्क में आए तकरीबन 25 हजार 500 लोगों को आइसोलेट किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के पांच गांवों को सील कर दिया गया है और कई लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है क्योंकि तबलीगी जमात के सदस्य वहां ठहरे थे। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के कुल 2 हजार 083 विदेशी सदस्यों में से 1 हजार 750 सदस्यों को अभी तक ब्लैक लिस्ट में डाला जा चुका है।
भारत में कोरोना:-
ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे सभी से कोविड-19 के मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान देने को कहा है।