महासमुंद । जिले के सरायपाली ब्लाक के ग्राम कसलबा में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। 13 अप्रैल को सुबह आरोपित संजीत साहू 40 वर्ष अपने खेत में काम करने गया था। जहां से पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे घर लौटा। उसके हाथ में फावड़ा था। कमरे में गया तो अपने भतीजे संजय साहू 30 वर्ष को आपत्तिजनक हालत में पत्नी के साथ देख लिया। इससे वह आग बबूला होकर भतीजे के सिर में फावड़ा से वार कर दिया। संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इन सगे चाचा-भतीजा ने दो सगी बहनों से शादी की थी। इससे दोनों के बीच साढ़ू का भी रिश्ता था।
बताया गया है कि शादी के कुछ साल बाद मृतक संजय का अपनी चाची और पत्नी की सगी बहन के साथ नाजायज संबंध हो गया। इस बात को लेकर परिवार में हमेशा तनाव बना रहता था। इसके पहले भी आपत्तिजनक हालत में दोनों को देखने पर आरोपी ने इसकी पुलिस में शिकायत की थी। बाद पारिवारिक बदनामी होने की समझाइश देकर मामले को कथित तौर पर रफा-दफा कर दिया गया था। बावजूद मृतक अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।
पुलिस के अनुसार संजय की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाना लगाने के लिए आरोपी बोरी में भरकर घर में छुपा दिया। जब रात हो गई तो साइकिल से लाश को एक किलोमीटर दूर खेत में ले गया। जहां लाश में पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। और घर से फरार हो गया। इस बीच संजय के लापता होने की उसके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
परिजन उसे ढूंढ रहे थे। इसी बीच 15 अप्रैल को दोपहर में कुएं में लाश मिलने पर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। बाद पुलिस ने आरोपित संजीत की तलाश शुरू की। उसके मोबाइल को ट्रेस कर पकड़ा गया। पुलिस ने भतीजे की हत्या के आरोप में संजीत को धारा 302, 201 के तहत हिरासत में ले लिया है।