इंदौर। शहर में कोरोना वायरस से एक ही दिन में दो मौत हो गई। इंदौर के एमआर टीबी अस्पताल में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया वहीं एमवाय अस्पताल में भर्ती 54 वर्षीय मरीज की भी मौत हो गई। इंदौर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 और प्रदेश में बढ़कर 8 हो गया है। इस बात की पुष्टि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने की है। महिला को शहर के खजराना क्षेत्र से लाकर एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं एमवाय अस्पताल में भर्ती मरीज मोती तबेला क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी पॉजिटिव होने की रिपोर्ट गुरुवार सुबह मिली। एक दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज ने बुलेटिन जारी कर तीन लोगों के गंभीर होने की जानकारी भी दी थी। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया के अनुसार जो लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनमें से कई लोग पहले से ही भर्ती हैं जिससे इनके कम्युनिटी में संक्रमण फैलाने के संभावना कम होगी। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज सिलावटपुरा निवासी 65 वर्ष व्यक्ति की मौत 25 मार्च को हुई थी। उसके बाद 30 को राजकुमार कॉलोनी निवासी 41 वर्ष के व्यक्ति की मौत हुई थी। 30 मार्च को धार रोड निवासी 49 वर्ष महिला की मौत हो चुकी है।
बुधवार देर रात इंदौर में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे और इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 75 पहुंच गई है। कल जो पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमें से 8 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या के बाद से टोटल लॉक डाउन किया गया है।
इंदौर में मेडिकल टीम पर हुए पथराव में पांच गिरफ्तार:-
इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बुधवार को जांच करने गई मेडिकल टीम पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोरोना वायरस की जांच करने टीम जब पहुंची तो इलाके के लोग इसका विरोध करने लगे थे और फिर उन्होंने डॉक्टरों के ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए थे, डॉक्टरों ने भागकर अपनी जान बचाई।
महामारी का जायजा लेने आएगा केंद्रीय दल:-
इंदौर में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर केंद्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ती जा रही है। गुरुवार को नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम इंदौर पहुंचेगी जो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दिए जाने वाले इलाज के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लेगी। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि टीम के पहुंचने के बाद ही अन्य जानकारियां मिल सकेंगी। वहीं एम्स भोपाल से भी टीम आएगी जो क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर की जानकारी लेगी। साथ ही डॉक्टर्स और स्टाफ को लेकर भी जानकारी जुटाई जाएगी। इंदौर में स्थिति को देखते हुए एपिडिमायोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी हो गई है।