Breaking

Thursday, April 16, 2020

SBI की इस स्‍कीम में हर महीने होगी कमाई, जानें इसके बारे में सबकुछ

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की एक ऐसी स्कीम हैं जिसके तहत आप हर महीने एक निश्चित रकम पा सकते हैं. इसके लिए आपको इस स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना होगा. यह स्कीम है SBI एन्युटी डिपॉजिट (SBI Annuity Deposit). एन्युटी पेमेंट में ग्राहक की तरफ से जमा रकम पर ब्याज लगकर एक तय समय के बाद इनकम मिलनी शुरू होती है. एसबीआई के इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक एन्युटी के लिए जमा किया जा सकता है.इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
कितना कर सकते हैं निवेश:-
SBI एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम में आप कम से कम 25,000 रुपये जमा करवा सकते हैं. हालांकि, इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है. मैच्‍योरिटी अवधि की बात करें तो इसमें आप 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. एसबीआई एन्युटी स्‍कीम पर आपको उतना ही ब्‍याज मिलता है जितना कि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर जो अवधि पर निर्भर करता है.
मैच्‍योरिटी से पहले पैसों की निकासी:-
भारतीय स्‍टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अगर खाताधारक की मृत्‍यु एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम की मैच्‍योरिटी से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को पैसे निकालने की अनुमति है.
लोन का भी विकल्प:-
इस स्कीम के तहत जमा राशि का 75 फीसदी लोन भी लिया जा सकता है. हालांकि, लोन का विकल्प चुनने के बाद भी भविष्य की एन्युटी की पेमेंट लोन अकाउंट में तब तक जमा होगी जब तक की पूरा लोन वापस नहीं चुक पाता है.
कौन कर सकता है निवेश:-
इस स्कीम का लाभ कोई भी ले सकता है. इसमें व्यक्तिगत या ज्वाइंट अकाउंट, बालिग और नाबालिग भी खोल सकते हैं. इस स्कीम को दूसरे ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर, टीडीएस के नियम एफडी के नियमों के आधार पर ही होंगे.