डिंडौरी। क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए बाहर से लौटे लोगों की देखरेख करने के साथ उनकी मांग पूरा करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। मध्य प्रदेश के डिंडौरी के करंजिया के ग्राम रूसा में शासकीय कस्तूरबा छात्रावास भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है।
यहां रखे गए तीन मजदूर भाग गए और बाद में शराब के नशे में धुत मिले। दरअसल, 27 अप्रैल को भोपाल से पैदल लौटे तीन मजदूरों को भी यहां रखा गया था। रविवार दोपहर हॉस्टल वार्डन को चकमा देकर तीनों यहां से भाग गए।
राजस्व विभाग की टीम ने तीनों मजदूरों को पकड़ा तो वे शराब के नशे में धुत मिले। तीनों युवकों को वापस क्वारंटाइन सेंटर लाया गया। भागने का कारण पूछा तो इन युवकों ने बीड़ी, गुटखा और तंबाकू नहीं मिलना बताया। तहसीलदार को इन्होंने बताया कि वे नशे के आदी हैं। साथ ही उन्होंने बीड़ी, गुटखा, तंबाकू और माचिस उपलब्ध कराने की मांग रख दी। उन्होंने साफ कहा कि यदि उन्हें सेंटर में रखना है तो संबंधित नशे की सामग्री उपलब्ध कराई जाए।