Breaking

Thursday, May 21, 2020

भारी पड़ा सिंधिया पर हमला, BJP ने नोटिस भेजा, वही कांग्रेस नेताओं ने भी किया विरोध

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलने के कारण भाजपा ने उन्हें नोटिस भेजा तो वहीं, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने गुड्डू की पार्टी में वापसी का विरोध किया है। माना जा रहा था कि प्रेमचंद गुड्डू भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होंगे और सांवेर विधानसभा से उपचुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अब कांग्रेस के वरिष्ट नेता गुड्डू की वापसी का विरोध करने लगे हैं।
सिंधिया पर हमला, पार्टी ने भेजा नोटिस
दरअसल, प्रेमचद गुड्डू ने कहा था- उपचुनाव में सांवेर से तुलसी सिलावट को हराना है। सिलावट की हार सिंधिया की हार होगी। सिंधिया पहले सड़कों पर उतरने की बात करते थे और आज किसान संकट में हैं तो सड़क पर क्यों नहीं उतर रहे हैं। उन्होंने सिंधिया परिवार पर देश से गद्दारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजमाता ने भी कांग्रेस से बगावत कर सरकार गिराई थी और माधवराव सिंधिया ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। माधवराव ने कांग्रेस को धोखा दिया था। प्रेमचंद गुड्डू के इस बयान के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस भेजा है। भाजपा ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आधार पर कारण बताओ नोटिस भेजा है और सात दिनों में जवाब देने को कहा है। भाजपा ये अवधि समाप्त होने के बाद गुड्डू की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर सकती है।
क्या कहा वीडी शर्मा ने:-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- प्रेमचंद को वरिष्ठ नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नोटिस जारी किया गया है। उन्हें सात दिनों के भीतर जवाब देना होगा। वहीं, प्रेमचंद गुड्डू ने कहा- मुझे अभी कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलेगा तो मैं उसका विधिवत जवाव दूंगा। सांवेर के हित में मैंने अपनी बात कही है।
कांग्रेस में भी शुरू हुआ विरोध:-
प्रेमचंद गुड्डू का कांग्रेस में भी विरोध शुरू हो गया है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ हुई बैठक में पार्टी छोड़कर भाजपा में गए नेताओं को उपचुनाव में टिकट देने को लेकर जमकर विरोध हुआ। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा जिन नेताओं ने पार्टी से गद्दारी की है उन्हें पार्टी में वापस नहीं लेना चाहिए। डॉ गोविंद सिंह ने भी अजय सिंह की बात का समर्थन किया।
प्रेमचंद गुड्डू के विरोध में सज्जन सिंह वर्मा
वहीं, पूर्व मंत्री सड्डन सिंह वर्मा ने भी पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की वापसी पर आपत्ति जताई। सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेमचंद गुड्डू को टिकट देने का विरोध करते हुए कहा- जो नेता पार्टी छोड़कर गए हैं उन्हें टिकट नहीं मिलना चाहिए अगर ऐसे नेता पार्टी में वापस आना चाहते हैं तो पहले पांच सालों तक काम करें फिर टिकट मांगें।
गुड्डू की वापसी क्यों चाहती है कांग्रेस:-
सांवेर विधानसभा में कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं हैं। तुलसी सिवालट प्रदेश के मंत्री हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा समर्थन है तो भाजपा खेमा भी उन्हें उपचुनाव में जिताकर अपनी सरकार को स्थिर करने की कोशिश में है। ऐसे में कांग्रेस का पलड़ा कमजोर होता दिख रहा है। इसलिए कांग्रेस ऐसे चेहरे की तलाश में है जो तुलसी सिलावट को टक्कर दे सके। प्रेमचंद गुड्डू सांवेर विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में वापसी की औपचारिक घोषणा हो सकती है।