Breaking

Saturday, May 9, 2020

ब्लेड से गला काटकर पति ने की पत्नी की हत्या, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने ब्लेड से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या (Murder) कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद अपने गले को ब्लेड से काटकर आत्महत्या (Suicide) का प्रय़ास किया. आरोपी पति को घायल अस्पताल में पीजीआई रोहतक लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी यूपी के पीलीभीत के रहने वाला है और सोनीपत के गांव सैदपुर में किराए के मकान में रहते हैं.
पुलिस के अनुसान पति-पत्नी में कुछ विवाद चल रहा था, जिसके चलते पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया की आरोपी पति, पत्नी औऱ बेटी के साथ सोनीपत के सैदपुर गांव में किराए के मकान में रहता था. फिलहाल आरोपी को ईलाज के लिए पीजीआई रोहतक भर्ती करवाया गया है. आरोपी के होश में आने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे और मामले की जांच शुरू की जाएगी.