ग्वालियर। बिड़ला हॉस्पिटल में बने क्वारंटाइन सेंटर से भागकर गर्लफ्रेंड के घर विंडसर हिल्स पहुंचे युवक को पुलिस ने पकड़ा है। घटना शनिवार दोपहर विंडसर हिल्स सिरोल की है। इस युवक को 29 अप्रैल को पकड़ा गया था। यह गुरुग्राम हरियाणा से शिवपुरी के ई-पास पर आया था, लेकिन ग्वालियर में ही रुक गया था। इसे पकड़ने के बाद क्वारंटाइन किया गया था।
बिहार के बेगू सराहये निवासी अजीत (24) पुत्र रमेश भूमिहर फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) में रहता था। 29 अप्रैल को उसे ग्वालियर में पकड़ा गया था। तब पता लगा था कि वह गुरुग्राम से शिवपुरी के लिए मेडिकल इमरजेंसी का पास बनवाकर आया था, लेकिन ग्वालियर में ही रह गया।
यहां उसे निगरानी में लेकर बिड़ला हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया था। 13 मई तक उसे क्वारंटाइन सेंटर में ही रहना था। लेकिन शनिवार सुबह वह सेंटर से चकमा देकर निकल गया। कुछ ही देर में जब उसे बेड पर नहीं पाया गया तो हंगामा खड़ा हो गया। तत्काल अफसरों को सूचना दी गई। एसडीएम झांसी रोड अनिल बनवारिया को सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ उसकी हिस्ट्री खंगाली।
इसके बाद उसके सिरोल स्थित विंडसर हिल्स में अपनी गर्फफ्रेंड के घर होने की सूचना मिली। एसडीएम अनिल बनवारिया सिरोल थाना प्रभारी के साथ वहां पहुंचे। अजीत अपनी गर्लफ्रेंड के यहां बैठा मिला। तत्काल उसे निगरानी में लेकर पुलिस को सौंपा गया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188. 269, 270 के तहत मालमा दर्ज कर वापस क्वारंटाइन किया गया है।
बहन और गर्लफ्रेंड के पास आता था:-
अजीत ने बताया कि यहां विंडसर हिल्स में उसकी मुंहबोली बहन रहती थी। जिसके यहां वह अक्सर आता था और रहता भी था। उसके पास ही उसकी गर्लफ्रेंड भी रहती है। भागकर आने के दौरान उसने विंडसर हिल्स के बाहर सिक्युरिटी गार्ड को भी झांसे में ले लिया, उस ने भी उसे नहीं रोका।