Breaking

Wednesday, May 20, 2020

रेत माफिया के हमले में डीएसपी, तहसीलदार और तीन पटवारी घायल- VIDEO

बैतूल। जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गुवाड़ी के पास सोमवार की रात करीब 11.30 बजे अवैध रेत खनन कर रहे माफिया के लोगों ने राजस्व और पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। वाहनों पर हुए पथराव में 2 पटवारी, तहसीलदार के वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तहसीलदार और शाहपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी को मामूली चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुवाड़ी में शिवा कॉर्पोरेशन की रेत खदान है। यहां से बड़े पैमाने पर मशीनों से रेत निकालकर जगह जगह भंडारण किया जाने की शिकायत पर देर रात तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर, डीएसपी देवनारायण यादव, पटवारी हरीश गुप्ता, इम्रतलाल धुर्वे, रामस्वरूप नवड़े, समेत पुलिस बल निरीक्षण करने पहुंचे।
खदान पर डंपरों में रेत भरी जा रही थी जिस पर जब्ती की करवाई की जा रही थी। इसी दौरान गांव ढोंढरामोहाड़ के पास 50-60 लोग जमा हो गए और पथराव शुरू कर दिया। तहसीलदार, डीएसपी के वाहन के जहां कांच फूट गए वहीं पटवारी हरीश गुप्ता, ड्राइवर गोलू, रामस्वरूप नवड़े, इम्रतलाल धुर्वे को सिर में गंभीर चोट आई। भीड़ जब उग्र हो गई तब हवाई फायरिंग की गई जिससे सभी की जान बच पाई। देर रात में जिले से पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। गंभीर रूप से घायल पटवारी हरीश को जिला अस्पताल से मंगलवार की सुबह 7 बजे नागपुर रेफर किया गया, जबकि 3 अन्य घायलों का शाहपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। शाहपुर एसडीओपी एमएस मीणा ने बताया कि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य नामजद हैं जिनकी तलाश की जा रही है।