धौलपुर: प्रेमी जोड़े पर धारदार हथियारों से हमला, दोनों की मौतसांकेतिक तस्वीर प्रेमी जोड़े को युवती पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से मारायुवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर दर्ज कराया केस राजस्थान के धौलपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी युगल की युवती पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. इस दौरान युवती भी बुरी तरह घायल हो गई और अस्पताल ले जाते ही उसकी भी मौत हो गई.
यह पूरा मामला धौलपुर के राजाखेड़ा थाना इलाके की है. यहां ग्राम पंचायत कसियापुरा में आरोपियों ने युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. जिस कमरे में युवक सो रहा था, उसके दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया. आरोपियों ने युवक को बंधक बनाया और घर से बाहर निकालकर नीम के पेड़ के नीचे ले गए, जहां युवती भी साथ में थी. इसके बाद आरोपियों ने युवक और युवती पर लाठी-डंडो और सरियों से ताबड़तोड़ हमले किए.
आरोपियों ने पीट-पीटकर मौके पर ही युवक की निर्मम हत्या कर दी. साथ ही लड़की को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले की सूचना ग्रामीणों ने राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर युवती को राजाखेड़ा उप खंड के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां युवती की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया था, लेकिन युवती की मौत हो गई.
इस मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि युवक-युवती के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई. सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां युवक की मौत हो गई थी. युवती गंभीर घायल थी और उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी इलाज दौरान मृत्यु हो गई.