करैरा, शिवपुरी। करैरा कस्बे की कंजर बस्ती निवासी अशोक गूदेन को उसके ससुर एवं सालों ने घर मे घुसकर बेरहमी से पीटा और मरणासन्न स्थिति में उसे छोड़ कर भाग गए।
जानकारी के अनुसार फरियादी अशोक पुत्र बादाम सिंह कंजर उम्र 50 साल निवासी कंजर बस्ती हाईवे रोड करैरा ने अपने साथी मंगल बरार के साथ घायल अवस्था में बताया कि दिनांक 20.07.2020 को करीबन शाम 5 बजे मेरे पुत्र अभिषेक एवं सिध्दांत से पुरानी रंजिश के चलते मेरा झगडा हो गया था। तो अभिषेक ने अपने मामा राममिलन , नाना जयनारायण को परवई फोन कर दिया तो परवई झांसी से वह लोग करैरा आ गये आते ही जयनारायण, भूपेन्द्र, राममिलन, अभिषेक मुझे माँ बहिन की अभद्र गालियां देने लगे, मैने गालियाँ देने से मना किया तो भूपेन्द्र उर्फ करिया ने मुझ पर हाँकी से हमला किया जो मेरे सिर में लगी ओर खून निकल आया।राममिलन ने एक लाठी मारी जो मेरी पीठ में लगी जयनारायण ने मेरी लातघूसों से मारपीट की जिससे मेरे दोनों पैरों में मूंदी चोटें आई। अभिषेक ने डण्डा मारा जो मेरी पीठ में लगा जब मैं चिल्लाया तो रामनिवास व पंकज आ गये। उन्होने मुझे बीच बचाव कर बचाया। इसके बाद तीनों कह रहे थे कि आइंदा अभिषेक से झगडा किया तो जान से मारकर फेंक देंगे। तब मंगल बरार मुझे 108 एम्बुलेंस मे रखकर सरकारी अस्पताल इलाज हेतु ले गया यहाँ मेरा इलाज चल रहा है। जिसपर से करैरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 407/2020 धारा 323, 294, 506, 326, 34 ताहि का कायम कर विवेचना में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।