गुना। विशेष न्यायालय गुना ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा सुनाई। सहायक मीडिया सेल प्रभारी मयंक भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 23.09.18 को दोपहर 12:00 बजे पीड़िता के माता-पिता खेत पर गए थे एवं वे लोग खेत से वापस आए तो देखा कि पीड़िता घर पर नहीं थी पीड़िता के घर पर न मिलने पर फरियादी ने पीड़िता की रिपोर्ट थाना जामनेर में धारा 363 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कराई थी। पीड़िता के मिलने पर उसने बताया कि माता -पिता के खेत पर जाने के दौरान आरोपी रूप सिंह आया और इंदौर चलने की कहने लगा तथा पीड़िता के मना करने पर आरोपी रूप सिंह ने पीड़िता के बाजार जाने के दौरान आरोपी रूप सिंह ने पीड़िता को जबरदस्ती इंदौर ले गया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इस आधार पर आरोपी रूप सिंह के विरुद्ध थाना जामनेर में धारा 363, 366, 376 भादवि, 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां शासन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी गुना द्वारा की गई जिनके तर्कों से सहमत होकर विशेष न्यायालय गुना ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी रूप सिंह भील पुत्र कोमल सिंह भील निवासी राजगढ़ को धारा 363, 366(क) भादवि एवं 3/4 पोस्को एक्ट में 10 वर्ष की सजा एवं कुल 15 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।