Breaking

Wednesday, March 17, 2021

कलयुगी भाभी ने अश्लील वेबसाइट पर डाले ननंद के फोटो और मोबाइल नंबर मामला दर्ज

आगरा यूपी।थाना सदर क्षेत्र की एक युवती के फोटो और मोबाइल नंबर अश्लील वेबसाइट पर डाल दिए गए। इस पर एस्कॉर्ट सर्विस के लिए संपर्क करने के बारे में लिख दिया। युवती का आरोप है कि उसकी भाभी ने ही रोजाना होने वाले विवाद पर यह हरकत की। इससे उसके पास अनजान लोगों के कॉल आने लगे। वह एस्कॉर्ट करने के लिए फीस पूछने लगे। इससे वह तनाव में आ गई। पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी ग्वालियर में हुई है। पति विकलांग है। कुछ साल से युवती अपने मायके में रह रही थी। उसके पिता और भाई की मौत हो चुकी है। घर में मां को पेंशन मिलती है। भाभी भी घर में रहती हैं। मकान में किरायेदार भी हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि भाई की मौत के बाद भाभी के व्यवहार में बदलाव आ गया। वह घर के बाहर समय बिताने लगीं। उसने टोकना शुरू किया तो भाभी को बुरा लगने लगा। 

ननद और भाभी में विवाद-ननद और भाभी में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि भाभी ने उसकी फोटो और मोबाइल नंबर इंटरनेट पर डाल दिया। छह मार्च से युवती के मोबाइल पर अनजान लोगों के कॉल आ रहे हैं। वह अश्लील मैसेज के साथ ही वीडियो कॉल भी कर रहे हैं। उससे एस्कॉर्ट के लिए कह रहे हैं। इससे युवती तनाव में आ गई। उसने फोन उठाने बंद किए तो लोगों ने ऑडियो क्लिप भेजना शुरू कर दिया। इस पर युवती ने जानकारी की।

एक कॉल करने वाले अजय नामक युवक से बात की। उसने बताया कि उसका फोटो और मोबाइल नंबर एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट पर है। युवती दहशत में आ गई। पुलिस से शिकायत की। इस पर थाना सदर में छेड़छाड़ और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।  पुलिस का कहना है कि ननद-भाभी के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।