Breaking

Thursday, March 18, 2021

महिला बाबू मांग रही थी 10 हजार रुपये की रिश्वत लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

भोपाल. लोकायुक्त की टीम ने गांधी नगर वार्ड में छापा मारकर नगर निगम की एक महिला बाबू जीशान जैदी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. बाबू ने मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि भोपाल के लोकायुक्त की टीम ने गांधी नगर वार्ड में छापामार कार्यवाही करते हुए एक नगर निगम की महिला क्लर्क श्रीमती जीशान जैदी को ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि फरियादी नूर मोहम्मद ने इस मामले में शिकायत की थी कि उसके बेटे का निधन ट्रेन कटिंग के चलते 1 वर्ष पूर्व हो गया था. वह उसी के कंपसेशन की रकम के लिए मैडम के पास गया था. लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था और वह 1 साल से चक्कर लगा रहा था. मैडम रिश्वत में 10 हजार रुपए की मांग कर थीं. इसके बाद कंपसेशन की रकम आने पर कुछ हिस्सा मांग रही थी.

फरियादी के पुत्र की ट्रेन कटिंग से हुई थी मौत:-

फरियादी ने लोकायुक्त का आकर जानकारी दी कि उसका पुत्र की ट्रेन कटिंग के चलते 1 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी. इसके बाद से वह कंपसेशन की फाइल लेकर लगातार भटक रहा था. उसकी किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हो रही थी. उसके बाद वहां मौजूद क्लर्क जीशान जैदी ने ₹10हजार  की रिश्वत की मांग की थी. उसको कंपसेशन दिलवा दिया जाएगा, जो कंपसेशन आएगा. उसमें भी कुछ हिस्सा उसे देना होगा. वहीं पैसे देने वह बुधवार को पहुंचा था लोकायुक्त की टीम ने पूर्व से ही सूचना के आधार पर तैयारी कर रखी थी. दबिश दे दी जिसके बाद वह रंगे हाथ ₹10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गईं.