करैरा, शिवपुरी। डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता ने आज करैरा एसडीएम के पद पर पदभार सम्भाल लिया है। गुप्ता 2018 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर तहसीलदार जी एस बैरवा, नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह, नायब नाजिर, कानूनगो, रीडर, स्टेनो सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन व पेंडेंसी आदि की जानकारी ली।उन्होंने बताया कि प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में आमजन आकर अपनी समस्याएं बता सकते है। उनकी समस्याओं का समुचित निराकरण किया जाएगा। समस्त विभाग प्रमुख प्रातः 11 बजे जनसुनवाई हेतु तहसील कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन ही उनकी पहली प्राथमिकता है।इस दौरान उन्होंने कहा कि तहसील में आने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभाषक मास्क लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाये। यह कार्ड एक माह तक निःशुल्क गांव- गांव बनाये जा रहे है। उल्लेखनीय है कि यहां पदस्थ एसडीएम राजन बी नाडिया को जिला मुख्यालय पर पदस्थ किया गया है।