Breaking

Friday, May 20, 2022

बिना रॉयल्टी रेत ले जा रहा ट्राला पकड़ा, अवैध खनन पर भरना होगा 30 गुना जुर्माना, खनिज अधिकारी बोले सूचना दो होगी कार्रवाई

 


करैरा। खनिज विभाग ने सुनारी चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे एक ट्राला को पकड़ा है। जिला खनिज अधिकारी पीके भदकारिया को सूचना मिली कि सुनारी चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से एक ट्राला रेत का परिवहन कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग के द्वारा एक ट्राला वाहन एमपी 07 एचबी 9560 को अभिरक्षा में लिया गया और उसे सुनारी चौकी में रखवाया गया। इस दौरान थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया गया कि उक्त वाहन जांच के समय अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था जिसे पकड़ा गया और उक्त वाहन को अग्रिम आदेश तक अपनी अभिरक्षा में रखा जाए। उल्लेखनीय है कि करैरा में होने वाले अवैध परिवहन में सुनारी चौकी क्षेत्र से ही डंपरों को निकलना होता है। यह क्षेत्र अवैध रेत खनन के लिए बदनाम भी है।

•अवैध उत्खनन की तत्काल दें सूचना

खनिज अधिकारी पीके भदकारिया ने आमजन से अपील की है कि कोई खदान यदि अवैध रूप से संचालित हो रही है तो उसकी जानकारी खनिज शाखा को दें। कोई भी व्यक्ति, संस्था, पंचायत, नगर पालिका, पत्रकार आदि इस प्रकार की जानकारी तत्काल खनिज अधिकारी को लिखित, मौखिक, ई-मेल, समाचार पत्रों के माध्यमों से दे सकता है। जिससे अवैध माइनिंग पर नियमानुसार कार्यवाही कर रोक लगाई जा सकें। 

इनका कहना है

हमें सूचना मिली थी कि एक ट्राला वाहन में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है जिसे मौके पर पहुंचकर पकड़ा गया और सुनारी चौकी पुलिस की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक कार्यवाही के लिए रखा गया है। इसके साथ ही पर्यावरण और खनिज विभाग के नियमों के मुताबिक की जाने वाली कार्यवाही के तहत 30 प्रतिशत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।

आरपी भदकारिया, खनिज अधिकारी