Breaking

Monday, September 5, 2022

जाली नंबर प्लेट लगा घूम रहे 2 अरेस्ट: चोरी की एक्टिवा बरामद, पुलिस ने इंडिगो कार भी जब्त की

पल्लवी शर्मा (स्टेट ब्यूरो हैड पंजाब)

जालंधर, (पंजाब)। थाना रामामंडी की पुलिस ने जाली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनदीप सौनी उर्फ दीपू निवासी मोहल्ला मेहली गेट, मटियारपुर फगवाड़ा और न्यू संतोखपुर के रहने वाले राज कुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 482 और 411 के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना रामामंडी के एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया आरोपियों को एएसआई रूप लाल गुप्त सूचना के आधार पर सूर्या एनक्लेव पुल के पास से गिरफ्तार किया है।

इनसे चोरीशुदा एक्टिवा (पीबी 08बीएस 2130) और एक बिना नंबर प्लेट वाली एक्टिवा बरामद की है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी मनदीप ने माना कि उसके खिलाफ पहले भी तीन मामले दर्ज हैं। जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं, शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी हरनेक सिंह और जय किशन उर्फ बीरू से पुलिस ने लोहे की प्लेटें और एक इंडिगो कार बरामद की है।