चंडीगढ़। देश में टारगेट किलिंग करवाने वाले गैंगस्टर्स पर दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कातिलों पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) लगा दिया गया है। गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के अलावा उनके विरोधी बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल, नीरज बवाना आदि पर भी इस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अफसरों के साथ मीटिंग की। जिसके बाद केंद्र के आदेश पर यह एक्शन लिया गया है। इस संबंध में 2 केस दर्ज किए गए हैं।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मानसा में कत्ल किया गया। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। बंबीहा गैंग ने लॉरेंस गैंग से हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मानसा में कत्ल किया गया। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। बंबीहा गैंग ने लॉरेंस गैंग से हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है।
•पहली FIR में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर
पहली FIR में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर नामजद किए गए हैं। जिनमें गैंग का मुखिया लॉरेंस, कनाडा बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़, बिक्रम बराड़, काला जठेड़ी, जसदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, सचिन थापन, लॉरेंस का भाई अनमोल और लखबीर सिंह लंडा शामिल हैं। इन्हें दिल्ली पुलिस को सोर्सेज से मिले इनपुट के आधार पर नामजद किया गया है। यह गैंग जेल के अलावा कनाडा, दुबई और पाकिस्तान से ऑपरेशन चला रहे हैं।
•दूसरी FIR में पटियाल, नीरज बवाना और भूप्पी राणा
दूसरी FIR बंबीहा गैंग और उसके करीबियों पर की गई है। इसमें गैंगस्टर दविंदर बंबीहा की मौत के बाद अर्मीनिया बैठ गैंग चला रहे गौरव उर्फ लक्की पटियाल, अमित डागर, कौशल चौधरी, नीरज बवाना, भूप्पी राणा, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, बाबा ढल्ला उर्फ गुरविंदर को शामिल किया है। अमित डागर और कौशल चौधरी मोहाली में अगस्त 2021 में हुए विक्की मिड्डूखेड़ा कत्लकांड के साजिशकर्ता हैं।
•आतंकी संगठनों के टच में गैंगस्टर
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को इनपुट्स दिए हैं कि कई गैंगस्टर आतंकी संगठनों के टच में हैं। भारत सरकार ने इन संगठनों को आतंकी की लिस्ट में डाला है। इन आतंकी संगठनों के साथ मिलकर यह गैंगस्टर भारत में टारगेट किलिंग कर सकते हैं।
•दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक जिन गैंगस्टर्स पर UAPA का केस दर्ज किया गया है, उनमें से अधिकांश जेल में बंद हैं। केस दर्ज होने के बाद अब दिल्ली पुलिस इन्हें रिमांड पर ले सकती है। जिसमें इनसे पूछताछ कर इनके क्रिमिनल नेटवर्क को तोड़ा जाएगा। इनसे जुड़े शूटर्स और दूसरे गैंगस्टर्स को अरेस्ट कर जेल में डाला जाएगा।