रिपोर्ट- पवन शर्मा (स्टेट ब्यूरो हेड पंजाब)
नंगल (पंजाब) दुनिया में हुई कई घटनाएं वैज्ञानिकों के लिए भी रहस्य बनी हुई हैं। ऐसी ही एक अपने यहां हुई। यह एक रहस्यमयी धमाका है। धमाका इतनी जोर था कि काफी दूर तक सुनाई दिया। वहीं आस-पास के इलाके में दिन जैसी रोशनी हो गई। दरअसल पंजाब का नंगल शहर एक रहस्यमयी धमाके से गूंज उठा। धमाके से लोगों के घर के दरवाजे और खिड़की तक हिल गई। लोग भूकंप समझ अपने घरों से बाहर आ गए। मिली जानकारी के अनुसार जब यह धमाका हुआ उस समय एकदम से बिजली सप्लाई भी ठप्प हो गई। हालांकि चंद मिनटों बाद बिजली सप्लाई तो बहाल हो गई लेकिन धमाका कहां हुआ यह रहस्य बना हुआ है। सूत्रों की माने तो यह धमाका 20 किलो मीटर की दूरी तक सुना गया। इस धमाके के उपरांत प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए। प्रशासन यह जानने में लगा है कि यह धमाका कहां हुआ।लोग भी अपनी स्तर पर यह जानने का प्रयास करने में जुटे हुए है। जब इस बारे में जानकारी लेने के तहसीलदार डीपी पांडे से सम्पर्क किया तो उन्होने कहा कि क्षेत्र की सभी औद्योगिक इकाईयों के सम्पर्क में हूं। वहां कोई धमाका नही हुआ और हो सकता है कि यह धमाका आसमान में हुआ हो। बता दें कि धमाके के बाद पूरे इलाके में दिन जैसी रोशनी भी हो गई थी। नंगल डैम होने की वजह से यह पूरा इलाका अति संवेदनशील है।