Breaking

Saturday, January 19, 2019

21 जनवरी को लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इन लोगों के जीवन पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली। ज्योतिषियों की मानें तो 21 जनवरी को लगने वाले चंद्रग्रहण के भी काफी प्रभाव दिखाई देंगे. राजनीति से लेकर वस्तुओं की कीमत और मौसम पर चंद्रग्रहण का प्रभाव दिखाई देगा. साल 2019 का पहला महीना सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण दोनों का गवाह बनेगा. 6 जनवरी को सूर्यग्रहण लगा था और अब 21 जनवरी को चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस चंद्रग्रहण को सुपर ब्लड मून का नाम दिया जा रहा है, यानी इस दिन चंद्रमा का रंग काफी लाल दिखाई देगा. कहा जाता है कि यदि चंद्रमा लाल रंग का दिखाई दे तो क्षत्रियों और राजाओं के लिए कष्टकारी होती है. ज्योतिषियों की मानें तो 21 जनवरी को लगने वाले चंद्रग्रहण के भी काफी प्रभाव दिखाई देंगे. राजनीति से लेकर वस्तुओं की कीमत और मौसम पर चंद्रग्रहण का प्रभाव दिखाई देगा. ज्योतिषियों के मुताबिक इस घटना के बाद असमय वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. जिससे कई देशों में भयंकर ठंड पड़ेगी. ज्योतिषियों की मानें तो दक्षिण भारत की राजनीति पर भी यह ग्रहण असर डाल सकता है. कर्नाटक में मुश्किलों में चल रही कांग्रेस-जेडीएस की सरकार ग्रहण के बाद और मुश्किलों में आ सकती है. हालांकि चंद्रग्रहण को किसानों के लिए लाभदायक बताया जा रहा है. कर्क राशि में ग्रहण के समय चंद्रमा पर गुरु और बुध की दृष्टि से फसलों के लिए अच्छी वर्षा होगी और गर्मियों में नदियों में पर्याप्त जल रहेगा. ज्योतिषियों का अनुमान है कि ग्रहण के कुछ दिन बाद सरकार भी किसानों के लिए कोई कल्याणकारी योजना पेश कर सकती है. विद्यार्थियों के लिए भी यह ग्रहण अच्छा बताया जा रहा है. बता दें कि चंद्रग्रहण अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका और मध्य प्रशांत में ही नजर आएगा. यह भारत में नहीं दिखाई देगा. इससे पहले सूर्य ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आया था.