रिपोर्ट- पवन शर्मा (स्टेट ब्यूरो हेड पंजाब)
पटियाला। पटियाला में महिला से रेप व धोखाधड़ी के अारोप में पुलिस ने शिअद के सीनियर नेता व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा के भांजे हरविंदर सिंह हरपालपुर को अरेस्ट कर लिया है। पीड़िता ने नवंबर में शिकायत दर्ज करवाई थी। हरपालपुर की गिरफ्तारी के बाद चंदूमाजरा समेत शिअद नेताओं व समर्थकों ने घनौर थाने पर प्रदर्शन किया। चंदूमाजरा ने कहा कि यह सब माेती महल वालाें के इशारे पर विधायक मदन लाल जलालपुर ने कराया है। ये राजनीति से प्रेरित है। जल्द इस बारे में डीजीपी से मिलेंगे। सुनवाई न होने पर माेती महल का घेराव किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने कहा कि हरविंदर की गिरफ्तारी कानून के अनुसार हुई है। फरार दो आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।