मुम्बई । यहां के कांदिवली उपनगर में रहने वाली एक युवती के साथ उसकी बर्थडे पार्टी में पहुंचे मेहमान द्वारा ही उसके साथ दुष्कर्म करने की शिकायत पुलिस को मिली है। शिकायत के अनुसार युवती के जन्मदिन पर उसकी सहेली ने अपने घर पर पार्टी रखी थी जिसमें सहेली ने कोई नशीला पेय पिलाकर अपने दोस्त से उसका बलात्कार करवाया।
यह वारदात महाराष्ट्र के पालघर के वालिव इलाके में अंजाम दिया गया बताया गया है। जहां यह पार्टी पीड़ित महिला की एक सहेली के घर पर आयोजित की गई थी। जबकि 27 वर्षीय कथित पीड़िता मुंबई के कांदीवली की रहने वाली है।
पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी आयेाजित करने वाली महिला और उसके पुरुष मित्र पर बलात्कार करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 13 फरवरी को पीड़िता के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन करने वाली लड़की का पुरुष मित्र भी वहां मौजूद था। इन दोनों ने उसके पेय पदार्थ में नशीली सामग्री मिला दी।
पुलिस ने कहा कि जब पीड़ित को नशा होने लगा तो पार्टी आयोजित करने वाली महिला ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके पुरुष मित्र ने पीड़ित का बलात्कार किया। दोनों ने पीड़ित को धमकी भी दी कि वह इस घटना का जिक्र किसी से नहीं करे। हालांकि, पीड़िता ने धमकियों को दरकिनार करते हुए वारदात के खिलाफ आवाज बुलंद करने का फैसला किया। पीड़ित ने रविवार को वालिव थाने में शिकायत दर्ज कराई।