अहमदाबाद। विश्व महिला दिवस पर जूनागढ़ जिले की माणावदर तहसील में एक ब्याहता से तीन लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। यह घटना 26 फरवरी की है, जिसकी शिकायत पुलिस ने 8 मार्च को दर्ज की। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
महादेवीय गांव निवासी पीड़िता ने माणावदर पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने बताया कि 26 फरवरी के दिन गांव के मंदिर के पास स्थित पानी की टांकी पर वह कपड़े धोने गई थी। इस दौरान गांव के कनु वाघर, डाया कानाभाई रबारी और इमरान नामक शख्स उसके पास आए और उसका मुहं दबाकर खेत में ले गए। खेत में तीनों ने महिला के सामुहिक दुष्कर्म किया।
महिला ने बताया कि तीनों आरोपियों ने इस दौरान मोबाइल में उसके तस्वीरे भी खींची और किसी से कहने पर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि वह बदनामी के डर से इतने दिन चुप रही। लेकिन, उसके पति ने हिम्मत दी और जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। माणावदर पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि ब्याहता की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल तीनों फरार है। पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपियों की तलाश की रही है।