अमृतसर। चार कंपनियां पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों के दो हजार से अधिक लोगों से एक हजार करोड़ से अधिक की ठगी कर फरार हो गई हैं। कंपनियों के पदाधिकारियों ने लाखों रुपये निवेश कर चुके लोगों को कंपनी में फील्ड अफ्सर बना लिया और फिर उनके जरिए कंपनी की योजनाओं का प्रचार कर इतनी बड़ी राशि एकत्र कर ली और फरार हो गए। ठगी का शिकार हुए लोगों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सैनी के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव को शिकायत दी है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि केस की जांच एसीपी नॉर्थ को दी गई है। एजीए क्लब में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सैनी और कंपनी के फील्ड अफसर बलविदर सिंह हंस ने बताया कि 2005 में किम इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड, नेक्टर कमर्शियल एस्टेट लिमिटेड, सिद्धू एग्रीकल्चर प्राइवेट कमर्शियल लिमिटेड और हेल्प फाइनेंस लिमिटेड कंपनियों (सभी के कार्यालय न्यू अमृतसर में हैं) ने शहर में चिटफंड के नाम से कारोबार शुरू किया था।
धीरे-धीरे कंपनियों के डायरेक्टर व घोटाले के किगपिन रविंदर सिह सिद्धू ने लोगों के लाखों रुपये डबल करने के नाम पर अपनी कंपनियों में इनवेस्ट कराने शुरू कर दिए। समय पूरा होने पर जब लोग डबल हुए पैसे लेने कंपनी के कार्यालयों में पहुंचने लगे तो आरोपितों ने दस्तावेजों की समयावधि बढ़ानी शुरू कर दी। इस बीच कंपनी के पदाधिकारी पांच सौ से ज्यादा फील्ड अफसरों को अपने जाल में फंसा चुके थे। लगभग दो साल पहले जब लोगों को संदेह हुआ तो कंपनी के पदाधिकारी भूमिगत होने शुरू हो गए।
रिटायर्ड फौजी ने दिए आठ लाख-
गुरदासपुर के श्री हरगोबिदपुर निवासी मंगल सिह ने बताया कि वह सेना से रिटायर्ड हो चुके हैं और उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी आठ लाख रुपये उक्त कंपनी में इनवेस्ट की थी।
कारोबारी ने जमा कराए थे 42 लाख-
तरनतारन स्थित नूर दी अड्डा के पास रहने वाले रवैल सिह ने बताया कि वह कारोबारी हैं। उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य के लिए उक्त कंपनियों में 42 लाख रुपये जमा कराए थे। दो साल पहले उन्हें पता चला कि कंपनी के दफ्तरों पर ताला लग चुका है और सभी फरार हैं।
लोगों से लगवाए 28 लाख-
मजीठा निवासी सुखवंत कौर ने बताया कि उन्होंने कंपनी की योजनाओं में अपने तीन लाख रुपये निवेश किए थे। बाद में उन्होंने अपने करीबियों और रिश्तेदारों के 25 लाख रुपये भी निवेश कराए। अब रिश्तेदार उन्हें परेशान कर रहे हैं।
उत्तराखंड की जेल में बंद है आरोपित रविदर सिद्धू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने बताया कि सारे घोटाले का किगपिन रविदर सिह साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी में उत्तराखंड के रायपुर जिले की जेल में बंद है। कारिदे उसे विदेश भेजने के लिए दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। अध्यक्ष ने दावा किया है कि उक्त आरोपितों पर मोहाली में आठ करोड़, लुधियाना और अंबाला में भी ठगी का मामला दर्ज हो चुका है।